शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में पदस्थ शिक्षक के व्यवहार से नाराज छात्रों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। कक्षा 11वीं के दर्जनों छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संबंधित शिक्षक राजेन्द्र कुमार झारिया को स्कूल से हटाने की मांग को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक का रवैया न केवल अपमानजनक है, बल्कि पढ़ाई के माहौल को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।
छात्रों के अनुसार, शिक्षक अक्सर कक्षा में ताला लगाकर उन्हें बरामदे में बैठा देते हैं। पढ़ाई की जगह डांट-फटकार और धमकियों का माहौल बना रहता है। छात्रों ने बताया कि शिक्षक अकसर कहते हैं कि पढ़ना है तो पढ़ो, नहीं तो घर जाओ, ज्यादा नेतागीरी करोगे तो फेल कर दूंगा। ऐसे कथन छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।
पढ़ें: युवक ने थाने के सामने खुद को आग लगाई, 80 फीसदी झुलसा; गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व में कई बार इस संबंध में स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग को शिकायत दी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इस वर्ष जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले किए गए, बावजूद इसके संबंधित शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया गया, जिससे छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी और बढ़ गई है।
इस मामले में ग्राम पंचायत सरई की सरपंच ने भी हस्तक्षेप करते हुए छात्रों का समर्थन किया है। सरपंच ने बताया कि जब वह विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं, तो शिक्षक ने उनके साथ भी अमर्यादित व्यवहार किया। उन्होंने इसे पंचायत की गरिमा का अपमान बताते हुए कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरपंच ने जिला प्रशासन से मांग की है कि छात्रहित में शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक की कार्यप्रणाली विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को कमजोर कर रही है।
Next Article
Followed