{"_id":"686b97bfee9e70258304ab6f","slug":"chaos-over-bjp-meeting-in-government-meeting-hall-know-the-issue-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3140484-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: सरकारी मीटिंग हॉल में BJP की बैठक पर बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस लगातार कर रही हमले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: सरकारी मीटिंग हॉल में BJP की बैठक पर बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस लगातार कर रही हमले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Mon, 07 Jul 2025 05:53 PM IST
Link Copied
क्या कोई राजनीतिक दल अपनी पार्टी और संगठन की गतिविधियों को लेकर किसी प्रमुख सरकारी मीटिंग हॉल का उपयोग कर सकता है? इस सवाल का जवाब हैं, नहीं... लेकिन ग्वालियर में सत्तारूढ़ जनता पार्टी द्वारा सरकारी मीटिंग हॉल में पार्टी की बैठकें करने का मामला तूल पकड़ गया है। बीते रोज उसने नगर निगम की मीटिंग हॉल में अपने पदाधिकारियों की बैठक की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जहां कांग्रेस आक्रमक है, वहीं भाजपा और नगर निगम अफसर बचाव की मुद्रा में हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बाल भवन के समीप स्थित नगर निगम के मीटिंग हाल में अपने संगठन के लोगों की बैठक बुलाई। इसका एजेंडा ग्वालियर में बनने जा रहे भाजपा के कार्यालय को लेकर रणनीति बनाना था। यह बैठक सरकारी सभागार में की गई, जिसमें आमतौर पर बड़ी प्रशासनिक बैठक ही होती है या मंत्री समीक्षा बैठक करते हैं। जब भाजपा के जिला अध्यक्ष इस मीटिंग हाल में यह बैठक कर रहे थे तभी इसका वीडियो बाहर आ गया। इसके बाद मीडिया से जुड़े कुछ लोग वहां पहुंच गए तो भाजपा ने आनन फानन में अपनी बैठक ख़त्म की। वहीं से निकलते समय जब मीडिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया से सरकारी मीटिंग हाल में भाजपा की बैठक करने को लेकर सवाल पूछा तो वे बगले झांकते हुए दिखे।
उधर कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा और जिला प्रशासन पर निशाना साधा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सरकारी दफ्तरों, कलेक्ट्रेट, नगर निगम ऑफिस को तो अपनी पार्टी का दफ्तर बना ही लिया अब निर्लल्जजता पूर्ण ढंग से सरकारी मीटिंग हॉल में अपनी बैठकें की हैं। यह सरेआम नियमों और मान्यताओ की धज्जियां उड़ाने वाला काम हैं। इस पर अंकुश लगना चाहिए। उधर नगर निगम भी वीडियो सामने आने के बाद बचाव की मुद्रा मे है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय का कहना है कि यह बात उन्हें मीडिया के जरिये ही पता चली है वे इसे दिखवाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।