ग्वालियर में दोपहर को बारिश के कारण वीरपुर डैम ओवरफ्लो हो गया। डैम से निकला पानी आसपास के रिहायशी इलाकों से लेकर एबी रोड तक पहुंच गया है। गिरवाई स्थित गैस गोदाम में भी पानी घुस गया है। यहां रखे गैस सिलेंडर पानी में तैरने लगे। कैचमेंट एरिया में निरंतर बारिश के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लंबे समय के बाद शहर का यह सिंधिया रियासत काल में बना वीरपुर डैम ओवरफ्लो हुआ है। डैम के आसपास के क्षेत्र में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। डैम का अधिकांश इलाका अतिक्रमण की चपेट में है। इसी कारण डैम के ओवरफ्लो होते ही पानी अतिक्रमण वाले रिहायशी इलाकों में पहुंच गया।
लोगों ने बना लिया था घर, दुकान और मैरिज गॉर्डन
स्थानीय निवासी संतोष सिंह का कहना है कि यह डैम करीब 28 साल बाद ओवरफ्लो हुआ है। यह डैम काफी समय से ओवरफ्लो नहीं हुआ था। इसलिए उसके आसपास के इलाकों में लोगों ने अतिक्रमण कर मकान, दुकान और मैरिज गार्डन बना लिए थे। इसी कारण डैम का पानी ओवरफ्लो होकर इस अतिक्रमण इलाकों में भर गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Rain Update: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | Heavy Rain
इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी
जलस्तर बढ़ने से सांवरिया धाम, जैन कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, बालाजी विहार कॉलोनी सहित गिरवाई रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनने लगी। गैस गोदाम से कुछ सिलेंडर पानी में बहने की भी जानकारी मिली है। क्षेत्रीय निवासी केएन चतुर्वेदी और प्रवीण वैश्य ने बताया कि क्षेत्र में पानी भरने के बाद लोगों की चिंता बढ़ी, तो उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी सिपाही के साथ कमरे में थी अर्धनग्न हाल में थी महिला पुलिसकर्मी, अचानक आ गया कांस्टेबल पति और फिर...