{"_id":"68b548244f0b47a5410e2cbc","slug":"video-saharanpur-dumper-entered-the-sweet-shop-at-expensive-bus-stand-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: महंगी बस स्टैंड पर हलवाई की दुकान में घुसा डंपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: महंगी बस स्टैंड पर हलवाई की दुकान में घुसा डंपर
डिंपल सिरोही
Updated Mon, 01 Sep 2025 12:45 PM IST
सहारनपुर जनपद के तीतरों में अनियन्त्रित गति से दौड रहा डंपर महंगी में हलवाई की दुकान में घुस गया जबकि वहां से गुजर रहे टीचर को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंगोह- नानौता मार्ग स्थित महंगी बस स्टैंड के निकट ही गांव के ही धर्मसिह सैनी की मिष्ठान की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि सोमवार की सुबह नानौता से गंगोह की ओर जा रहे डंपर की गति बहुत ज्यादा होने के चलते डंपर उसकी दुकान व उसके ऊपर बने मकान को तोडकर अंदर घुस गया। दुघर्टना में गांव का ही मास्टर अंतरिक्ष सैनी अपनी डयूटी पर जाने के लिए वाहन की इंतजार में बस स्टैंड पर खडा था, वह डंपर की चपेट में आने से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आस-पास के घरों के ग्रामीणों ने डंपर के चालक नसीम अहमद को पकड लिया, उसने बताया कि वह गंगोह कोतवाली के ग्राम कुडा खुर्द का रहने वाला है तथा खनन से भरे वाहन को खाली करके वापस लौट रहा था। दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने भी जानकारी ली है।
पीडित दुकानदार ने बताया कि दुर्घटना में फर्नीचर, मिठाई का सामान, बिजली के उपकरण सहित सारा सामान तहस-नहस हो गया तथा मकान सहित करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। बताया कि गनीमत रही है कि डंपर के टायर के ठीक नीचे सिलेंडर आने के बाद वह फटने से बच गया। वही दुर्घटना में ग्राम सांगाठेडा को होने वाली विधुत सप्लाई के पोल के टूटने से आपूर्ति पूर्णतया ठप हो गई है। जेई ने ऐस्टीमेंट की भरपाई के लिए पुलिस को जानकारी दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।