हरदा में किसान कलेक्टर गेट के पास समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी न होने से परेशान होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों द्वारा कई दिनों से धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू नहीं की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द ही मूंग की खरीदी शुरू नहीं करती है, तो हरदा के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस संबंध में किसान जगदीश बिश्नोई ने बताया कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिस सरकार से हमें बहुत उम्मीदें थीं, वह किसानों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। सरकार के खिलाफ किसानों ने अर्थी यात्रा निकाली है, क्योंकि दो माह से मूंग खरीदी शुरू करने को लेकर किसान प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं। बावजूद इसके सरकार किसानों की परेशानी को नहीं समझ पा रही है। अगर सरकार अभी भी किसानों की मूंग को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदती है, तो सभी किसान एकजुट होकर आगामी दिनों में भोपाल पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
ये भी पढ़ें:
क्या काम करते थे आरोपी, एक हुई दोस्ती और फिर बनाई राजा की हत्या की योजना
किसान सोहन गुर्जर ने बताया कि हम प्रदेश सरकार को किसानों की सरकार समझते थे, लेकिन यह सरकार किसान हितैषी नहीं है, क्योंकि इस बार सरकार द्वारा मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं की जा रही है। किसानों ने मूंग की बोवनी में बहुत लागत लगाई है। अगर मूंग का सही दाम किसानों को नहीं मिलता है, तो उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। आज हमने प्रदेश सरकार की अर्थी निकाली है और तेरहवीं भोपाल में की जाएगी। मंडी में व्यापारी जो मूंग खरीद रहे हैं, उससे किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। व्यापारियों द्वारा की जा रही खरीदी से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
इस संबंध में तहसीलदार राजेंद्र पंवार ने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी न होने की मांग को लेकर सभी किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी शुरू करे। किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।