{"_id":"6847de7a03580658a60b6cd3","slug":"video-yoga-protocol-training-program-organized-at-ayurvedic-medical-college-patikara-in-narnaul-2025-06-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
हरियाणा सरकार तथा जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ योग को जन-जन तक पहुंचाने और नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने के लिए संकल्पबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए ताकि समाज प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सके।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती मंगलवार को बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के सभी चिकित्सक तथा स्टाफ ने योग प्रोटोकॉल के तहत योगिक क्रियाएं की।
उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया एक साथ योग करेगी। जिला के सभी खंड स्तर पर होने वाले योग कार्यक्रमों में प्रबंधन से लेकर योगिक क्रियाएं करवाने तक आयुष विभाग की विशेष भूमिका रहेगी। ऐसे में सभी चिकित्सक तथा अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें।
डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्क्रीन टाइम को कम करें तथा फिजिकल एक्टिविटी में भाग लें। मोबाइल का उपयोग बहुत ही समझदारी के साथ किया जाना चाहिए। इस मौके पर उपायुक्त ने आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाई। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
योग सहायक अरुण ने योग प्रोटोकॉल के तहत योगिक क्रियाएं करवाई। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शशि बाला, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पंकज कौशिक, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. ललित मोहन जोशी, डॉ. अनिल, डॉ. भूपेंद्र के अलावा विभिन्न चिकित्सा तथा स्टाफ मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।