Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
Workers on hunger strike took out a protest rally at Bhagat Singh Chowk in Jind's Narwana
{"_id":"6847d4f14192782bfa0ece5d","slug":"video-workers-on-hunger-strike-took-out-a-protest-rally-at-bhagat-singh-chowk-in-jinds-narwana-2025-06-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के नरवाना में भगत सिंह चौक पर क्रमिक भुख हड़ताल कर रहे मजदूर ने निकाली रोष प्रदर्शन रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के नरवाना में भगत सिंह चौक पर क्रमिक भुख हड़ताल कर रहे मजदूर ने निकाली रोष प्रदर्शन रैली
मजदूर एकता केंद्र के सदस्यों व असंगठित मजदूरों की शहीद भगत सिंह चौक पर लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे सैकड़ों मजदूरों ने भगत सिंह चौक से नगर परिषद चेयरमैन कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन ओर प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे।
इस दौरान मजदूरों को क्रांतिकारी युवा संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा, संघर्षशील महिला केंद्र व मजदूर एकता केंद्र ने अपना समर्थन देते हुए शामिल हुए। संगठन के साथी कुलदीप और विक्रम ने कहा कि मांगें मान जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मजदूरों ने नरवाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लेबर चौक के लिए कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है।
विक्रम ने कहा कि इसलिए सभी मजदूरों और अन्य जन संगठनों जिस में किसान, कर्मचारी, छात्र, सफाई कर्मी और अन्य विपक्षी दल के प्रतिनिधियों ने फैसला लिया है की आज दस जून को विरोध प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन ऑफिस तक पहुंचेगें और चेयरमैन ऑफिस का घेराव कर अपनी मांग संज्ञान में डालेंगे।मजदूरों ने कहा कि मंत्री जी इस बीच कई बार नरवाना शहर में आए लेकिन एक बार भी उन्होंने मजदूरों से मिलना जरूरी नहीं समझा, जो उनके मजदूर विरोधी चेहरे को उजागर करता है।
साथी कुलदीप ने कहा कि नरवाना शहर में हर जाति, धर्म के नाम पर धर्मशाला खोलने के लिए सरकार करोड़ो रुपए खर्च करने को तैयार है लेकिन, उन मजदूरों के लिए सौ गज जमीन भी उपलब्ध नहीं है जो इस देश और शहर की हर इमारत को बनाने में योगदान देता है। सरकार और नरवाना प्रशासन की अगर इसी तरह अनदेखी का ही नतीजा है कि आंदोलन को ओर तेज करने के लिए मजदूर मजबूर हो रहे हैं।
मजदूर एकता केंद्र मांग करता है कि जल्द से जल्द असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक लेबर चौक का निर्माण किया जाए अन्यथा इस मांग को लेकर मजदूर आंदोलन को ओर तेज करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चे से सतबीर खरल, बलजीत सिंह, संघर्षशील महिला केंद्र से ज्योति, अंजली, रोजी, मोनिका, तमन्ना, कविता, क्रांतिकारी युवा संगठन से वीरेंद्र, परवीन, विकास ओर मोहित, सुमित, कुलदीप, सतबीर, कृष्ण, राजू, विक्रम और दिनेश आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।