हरदा-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत चारखेड़ा के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदा से बैतूल की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक अचानक सामने आई तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अंबेल्स होकर गिर गया। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक में भरा लाखों रुपये का माल भी बुरी तरह नष्ट हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति अत्यधिक तेज थी, जिसे बचाने के दौरान ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक सड़क से नीचे जा पलटा। दुर्घटना में ट्रक चालक और हेल्पर को चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए हाईवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता मांगी। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा और घायल चालक व हेल्पर को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल हरदा भेजा गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- एमपी में ठंड का डबल अटैक, नवंबर-दिसंबर ने तोड़े रिकॉर्ड, जनवरी में भी राहत के आसार नहीं
घटना की जानकारी ट्रक हेल्पर द्वारा ट्रक मालिक को दी गई, जिसके बाद ट्रक मालिक ने बैतूल से एक अन्य हेल्पर को मौके पर भेजा। रात में ही ग्रामीणों और हेल्पर की मदद से पलटे ट्रक के पास बैठकर माल निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि और नुकसान से बचा जा सके। ट्रक पलटने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मानवता का परिचय देते हुए हरसंभव सहायता प्रदान की। इस दौरान हाईवे प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने का प्रयास किया।