जबलपुर जिले की शहपुरा पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 चोरी के बाइक बरामद करते हुए उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की। आरोपियों के पास से जब्त किए गए वाहनों का मूल्य आठ लाख रुपये से अधिक है। गिरोह के सदस्यों ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहपुरा थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। मुखबिर से चार सदस्यीय वाहन चोर गिरोह के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस ने सोनू बर्मन पिता रामस्वरूप (19) निवासी शहपुरा और दशरथ लोधी निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवां को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने 16-17 वर्षीय दो नाबालिग साथियों के साथ 14 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। गिरोह ने 5 मोटरसाइकिल शहपुरा थाना क्षेत्र से तथा शेष अन्य मोटरसाइकिल अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें:
बिहार गैंग ने लूटा 15 किलो सोना? इसका सरगना जेल में, यहीं से बनाता है योजना, कटनी में भी कर चुका है वारदात
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की हुई 14 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दोनों नाबालिग किशोरों को भी अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जब्त की गई मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनके मालिकों के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा