जबलपुर जिले के बेलबाग थाना अंतर्गत भान तलैया चौधरी मोहल्ले में विगत दिनों निर्माणाधीन दीवार गिरने से घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल बेटी की हालत में सुधार है और उसका उपचार जारी है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
ये भी पढ़ें:
हत्या से पहले राजा पर काला जादू, वो दो लोग कौन, जो बस में सोनम के साथ थे? जानें नए खुलासे
बेलबाग पुलिस के अनुसार, चौधरी मोहल्ले में विजय चौधरी अपने घर की दूसरी मंजिल पर दीवार का निर्माण करवा रहा था। 6 जून की सुबह अचानक दीवार भरभराकर पड़ोस में रहने वाले गेंदालाल चौधरी के कच्चे मकान पर गिर गई थी। दीवार गिरने के कारण कच्चा मकान भी धराशायी हो गया था। दीवार और कच्चे मकान के मलबे में दबने से गेंदालाल चौधरी की 62 वर्षीय मां द्रौपदी बाई और बहन नीलम चौधरी (25) गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सोमवार रात को मां द्रौपदी बाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बेटी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
प्रदीप मिश्रा के भगवान पर बिगड़े बोल, 'मुच्छड़' कहकर बनाया मजाक; बवाल के बाद यह कहा
लापरवाही से हुआ हादसा
पीड़ित परिवार और क्षेत्रवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी बिना अनुमति के दीवार का निर्माण करवा रहा था। लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।