मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सस्ते सोने का लालच एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। सुनियोजित साजिश के तहत बुलाकर चाकू की नोंक पर साढ़े आठ लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया। लेकिन कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से शातिर पारधी गिरोह ज्यादा देर तक कानून से नहीं बच सका। पुलिस ने कुछ ही घंटों में पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी बरामदगी की है।
कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सस्ते सोने का झांसा देकर डकैती करने वाले पारधी गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25 दिसंबर 2025 को फरियादिया बबीता डेहरिया, निवासी हर्रई जिला छिंदवाड़ा ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रक्षाबंधन के दौरान कटनी रेलवे स्टेशन के पास उसकी मुलाकात एक पारधी महिला से हुई थी, जिसने बेहद सस्ते दामों में सोना देने का लालच दिया। इसके बाद लगातार फोन पर संपर्क बना रहा। करीब 20 दिन पहले मुड़वारा स्टेशन के पास महिला अपने दो साथियों के साथ मिली और सोने जैसी दिखने वाली गिन्नी दिखाकर 7 से 8 किलो सोना बेचने की बात कही। 24 दिसंबर को फोन कर फरियादिया, उसके भाई और परिचितों को खरखरी स्कूल के पास बुलाया गया। सभी लोग 8 लाख रुपये नकद लेकर मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- सागर में दिल दहला देने वाले कांड में तीन की मौत, मां ने दो मासूम बेटों के साथ फंदे से लटककर दी जान
वहां पहले से मौजूद महिला और तीन पुरुषों ने पैसे देखने के बहाने सभी को घेर लिया। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर धमकी दी और विकास बंजारा के गले पर चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बदमाश मोबाइल फोन भी छीनकर दो मोटर साइकिलों से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर कोतवाली, माधवनगर, रंगनाथनगर, रीठी और बस स्टैंड चौकी की संयुक्त टीमें गठित की गईं। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर कैलवारा बायपास के पास घेराबंदी कर 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पूरी 8 लाख रुपये की नगदी, 4 चाकू, 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन और करीब 250 ग्राम वजन की सोने जैसी नकली गिन्नियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बुश लाल पारधी, बाबू सिंह पारधी, ग्यारह बाबू पारधी, सरीना उर्फ सहरीना, बली उर्फ बल्ली और लोंगचाई उर्फ लोंगा बाई शामिल हैं। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इसी तरीके से लोगों को सस्ते सोने का लालच देकर ठगी और डकैती की वारदात को अंजाम दे रहा था। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी लालच से बचें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।