मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कटनी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दद्दा धाम में पहुंचकर श्रद्धेय देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ के समाधि स्थल पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में विराजमान दद्दा जी की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि पं. देव प्रभाकर शास्त्री हमारे दद्दा जी ने अपने जीवन से समाज में सेवा, संस्कार और अध्यात्म का जो संदेश दिया है वह आज भी लोगों के जीवन को दिशा देता है। उनका जीवन अनुकरणीय था। उन्होंने आस्था और मानवता को जोड़ने के लिए 11 बार सवा सौ करोड़ शिवलिंग निर्माण और 45 बार महारुद्राभिषेक करवाए हैं। यह कार्य सदियों तक स्मरणीय रहेगा।
अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे सीएम मोहन यादव झिंझरी स्थित दद्दा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दद्दा जी के समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित करते हुए मंदिर में स्थापित उनके दर्शन किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि दद्दा धाम अब न केवल कटनी जिले बल्कि पूरे प्रदेश का आस्था का केंद्र बन चुका है। राज्य सरकार इस पवित्र स्थल के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी।
ये भी पढ़ें- पति का साथ छूटते ही उजड़ गई दुनिया, जीवनयापन के बचे सहारे पंचायती सिस्टम ने छीने, जानें मामला
धाम के विकास में सरकार करेगी सहयोग
मुख्यमंत्री ने भरे मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर, सनातन संस्कृति की ओर देख रही है। पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ ने अपने जीवन काल में जो कार्य किए वह समाज को सेवा, संस्कार और अध्यात्म की राह दिखाने वाले हैं। उन्होंने इतने शिवलिंगों का निर्माण करवाया कि पृथ्वीलोक पर जितने प्राणी हैं, हर एक के लिए एक शिवलिंग है। यह अपने आप में अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में दद्दा धाम, शिरडी के साईं बाबा मंदिर और तिरुपति बालाजी धाम की तरह एक महान आस्था स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि दद्दा जी की कृपा पूरे प्रदेश और देश पर बनी रहे, यही हम सभी की प्रार्थना है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार दद्दा धाम के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी, ताकि यह स्थल न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बने बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को परिसर की सड़क, पार्किंग और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार के निर्देश भी दिए।
उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि
बता दें कि पं. देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कटनी जिले में पिछले चार दिनों से जारी है। इस भव्य आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध संत, कथा वाचक और साधु-संत सम्मिलित हो रहे हैं। जिनमें महाराज इंद्रेश उपाध्याय, पं. अनिरुद्धाचार्य महाराज, पंडित पुंडरीक गोस्वामी और रेणुका कुमारी जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। महोत्सव के दौरान असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना लगभग 30 से 40 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं। पूरे दद्दा धाम परिसर में इन दिनों श्रद्धा, भक्ति और सनातन संस्कृति का संगम देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर श्रद्धालुओं ने ‘दद्दा जी अमर रहें’ और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा परिसर गूंजा दिया। पुष्पवर्षा और भजनों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि दद्दा जी ने जिस समाज सेवा और अध्यात्म का मार्ग दिखाया उस पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।