कटनी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहा चर्चित क्रिकेट सटोरिया विनय वीरवानी को दिल्ली एयरपोर्ट की जांच एजेंसियों के माध्यम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर न केवल ऑनलाइन सट्टा गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं बल्कि उस पर एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमले का गंभीर मामला भी दर्ज है। पूरे मामले पर एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड, डॉक्टर पाल गली निवासी विनय वीरवानी पर कुछ महीने पहले एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही आरोपी विनय वीरवानी फरार चल रहा था। कटनी पुलिस ने करीब पांच महीने पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करते हुए देश के सभी एयरपोर्ट्स को भेजा गया था। लुकआउट नोटिस के आधार पर आरोपी विनय वीरवानी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार; बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत
आपको बता दें कि 30 जनवरी को व्यापारी रॉकी मोटवानी पर सब्जी मंडी के पास अपने साथी कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर कट्टा अड़ाकर मारपीट, 40 लाख की फिरौती मांगने, जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए विनय वीरवानी कटनी से सीधे जयपुर पहुंचा और वहां से टूरिस्ट वीजा से हवाई उड़ान भरते हुए थाईलैंड पहुंच गया था। यहां पर कुछ दिन फरारी काटने के बाद दुबई पहुंच गया और लगभग 185 दिनों की फरारी काटी। जब वीजा खत्म होने की बारी आई तो वह दिल्ली पहुंचा, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस के लुक आउट सर्कुलर के चलते 3 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते गांव में घुसे, घर के बाहर बंधे बछड़े का किया शिकार
आरोपी विनय वीरवानी के गिरफ्तार होते ही कटनी कोतवाली पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और मंगलवार को कटनी लेकर पहुंची और उनकी तीन दिनों के लिए रिमांड में रखकर आरोपी से ऑनलाइन सट्टा, अवैध वसूली सहित अन्य अवैध कारोबार के संबंध में पता लगाएगी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ माधवनगर व कोतवाली थाना में मिलाकर आठ मामले दर्ज हैं। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस आरोपी विनय वीरवानी को पैदल मार्च कराते हुए कोतवाली थाने लेकर पहुंची। पुलिस की मानें तो आरोपी लगभग छह माह तक दुबई में फरारी काटता रहा, जहां लाखों रुपए वहां पर फूंके। दुबई में रहने के दौरान खर्च कौन और कैसे उठाया, इस संबंध में अभी कोतवाली पुलिस इसकी भी जानकारी जुटाने के लिए विनय वीरवानी के बैंक खातों की जानकारी खंगाल रही है।