खंडवा में कांग्रेस पार्षदों और निगम के नेता प्रतिपक्ष ने नर्मदा जल योजना को लेकर कोतवाली थाना परिसर में दंडवत लेटते हुए FIR का मांग की है। इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर के बीते दिनों दिए एक आदेश का हवाला देते हुए थाना प्रभारी को आवेदन पत्र भी दिया है। जिस पर उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ें- इंदौर मेें प्रदेश के पहले अंडरवाॅटर फिश एक्वेरियम का काम शुरू, डेढ़ एकड़ में हो रहा तैयार
खंडवा में नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन के बार बार फूटने और उससे गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई करने के विरोध में शुक्रवार शाम कांग्रेस पार्षदों ने कोतवाली थाने में अनोखा विरोध दर्ज कराया। यहां निगम में विपक्ष के नेता दीपक उर्फ मुल्लू राठौर पानी सप्लाई करने वाली विश्व कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कराने कोतवाली थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराते हुए थाना परिसर में ही दंडवत लेटते हुए थाना प्रभारी को साष्टांग प्रणाम कर FIR की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की नर्मदा जल योजना का अनुबंध विश्वा कंपनी को सौंपा गया था, जिसके मुताबिक खंडवा शहरवासियों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तय किया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण अब तक लगभग 380 बार नर्मदा पाइपलाइन फूट चुकी है। बार-बार इस पाइपलाइन की टूट-फूट से खंडवा की जनता पिछले 15 वर्षों से शुद्ध जल के लिए परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें- एसीपी हिमांशु कार्तिकेय जीप पर लटके, वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप
इधर, नर्मदा जल योजना की सप्लाई को लेकर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि पुरानी पाइपलाइन में देखने में आ रहा है कि वो कई जगहों पर फूटती है। जनता को काफी परेशानी होती है। उससे पानी की टंकियां भी सही से नहीं भर पा रही हैं। इस संदर्भ में पाइपलाइन रिप्लेसमेंट का काम शीघ्र करने के निर्देश नगर निगम को दिए हैं। अप्रैल अंत तक जो नई पाइपलाइन बिछनी है, उसका काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पाइपलाइन फूटने की समस्या पर रोक लग जाएगी।