Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur Police chased video coach for 27 KM filmy style and caugh smugglers recovered huge amount of liquor
{"_id":"67f935536a766ec2cf0c4dfa","slug":"in-a-filmy-chase-udaipur-police-nab-liquor-smugglers-after-27-km-pursuit-of-luxury-coach-udaipur-news-c-1-1-noi1399-2824712-2025-04-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur: पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में 27 KM तक वीडियो कोच का पीछाकर तस्करों को पकड़ा, भारी मात्रा में शराब बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur: पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में 27 KM तक वीडियो कोच का पीछाकर तस्करों को पकड़ा, भारी मात्रा में शराब बरामद
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Fri, 11 Apr 2025 10:52 PM IST
उदयपुर में शुक्रवार दोपहर सड़कों पर एक हाई वोल्टेज क्राइम सीन देखने को मिला। जो किसी थ्रिलर फिल्म की याद दिला गया। अहमदाबाद की ओर दौड़ती एक लग्ज़री वीडियो कोच बस और उसके पीछे पुलिस की गाड़ियां, सायरन की गूंज और 27 किलोमीटर लंबा पीछा। ये कहानी है टीड़ी पुलिस की हिम्मत और होशियारी की, जिसने नाकाबंदी तोड़कर भागी ‘शराब से लदी बस’ को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा।
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीड़ी थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर की ओर बढ़ रहे वाहनों की नियमित जांच शुरू की थी। तभी पार्श्वनाथ ट्रैवेल्स की एक वीडियो कोच बस को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ड्राइवर ने पुलिस बेरिकेड्स को ज़ोरदार टक्कर मारी और बस को तेज़ रफ्तार में भगाकर निकल गया।
बस के भागते ही अलर्ट मोड में आई पुलिस टीम ने तत्काल पीछा शुरू किया। हाईवे पर तेज़ रफ्तार में दौड़ती पुलिस और शराब तस्करों की बस जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। लगभग 27 किलोमीटर तक चले इस जबरदस्त पीछा के बाद आखिरकार ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बिलख के पास बस को घेर लिया गया और फरार तस्करों को पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने बस की तलाशी ली तो बस के लॉकर में महंगे ब्रांड्स की शराब की भारी खेप बरामद हुई। अनुमान है कि इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा थी। पूछताछ में पता चला कि ये कोई पहली बार नहीं था, इस बस से पहले भी कई बार गुजरात में शराब की सप्लाई की जा चुकी थी।
इस फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन में पुलिस ने बस चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें टेकरी निवासी हरिओम माली, असोडावाड़ा निवासी अनिल डामोर, रोबिया निवासी लक्ष्मीशंकर डामोर और खेरवाड़ा निवासी प्रवीण डामोर के साथ साबरकांठा गुजरात निवासी सुनील नरेशभाई पटेल शामिल हैं। थानाधिकारी ने बताया कि बस में अन्य सवारियां भी थीं, उन्हें उनके सुरक्षित गंतव्य तक भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।