मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में एक युवती की आत्महत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि युवती के कीटनाशक पीने के बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया कि वह लगातार लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए उसे शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। यही नहीं, युवती के परिजनों के अनुसार जब उन्होंने इस पर आपत्ति की तो लड़के ने युवती के साथ मारपीट भी की, जिससे परेशान होकर युवती ने जहर पीकर जान दे दी।
वहीं, यह मामला लव जिहाद से जुड़ा होने के चलते बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी हरसूद थाने पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इधर, हरसूद थाने में हंगामे की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। वहीं, इस पूरी घटना को लेकर हरसूद एसडीओपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को एक लड़की के द्वारा जहर पीने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस मामले में मर्ग कायम किया गया था। प्राथमिक जांच में पता चला कि एक युवक अरबाज इस युवती की सगाई होने के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Damoh News: तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल; तीन गंभीर घायल जबलपुर रेफर
वह लड़की से शादी करने और उसे धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा था। साथ ही जहां उसकी सगाई हुई थी, वहां भी आरोपी ने कुछ बात कर सगाई तुड़वाने का प्रयास किया। जिसके बाद अब आरोपी युवक अरबाज के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, आत्महत्या के लिए उकसाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।