खंडवा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक गंभीर रूप से घायल युवक सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक का एक महिला को लेकर पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाश से विवाद हुआ था। दोनों आरोपी उसी महिला के प्रेम प्रसंग में थे। इसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ी कि बदमाश ने युवक के पैर में चाकू घोंप दिया। अधिक रक्तस्राव के चलते युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
सुबह चाय पीने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह तीन पुलिया क्षेत्र में लखन नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ चाय पीने गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोपी से हुई। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इस दौरान गोपी के साथ मौजूद एक नाबालिग साथी ने चाकू निकालकर गोपी को दे दिया, जिससे गोपी ने लखन के पैर में वार कर दिया।
घायल लखन कुछ देर बाद वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई अशोक चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी निकला पुराना हिस्ट्रीशीटर
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी गोपी के खिलाफ पहले से 23 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह 2018 में हुई एक लूट के मामले में जेल में बंद था। करीब 20 दिन पहले ही रिहा हुआ था। अब जेल से आते ही हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। 
ये भी पढ़ें- सीधी कालिख कांड: शिवसेना नेता ने सिविल सर्जन खरे के मुंह में पोत दी स्याही, वीडियो भी बनाया; फिर पहुंचा थाने 
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक लखन और आरोपी गोपी, दोनों का एक महिला से संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हत्या तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी गोपी और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।