Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Satta Ka Sangram: People in Jamui told which way the election wind is blowing | Bihar Assembly Election 2025
{"_id":"69083fa5d5a76b1d15051c32","slug":"satta-ka-sangram-people-in-jamui-told-which-way-the-election-wind-is-blowing-bihar-assembly-election-2025-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: जमुई में लोगों ने बताया, किस ओर बह रही चुनावी बयार | Bihar Assembly Election 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: जमुई में लोगों ने बताया, किस ओर बह रही चुनावी बयार | Bihar Assembly Election 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 03 Nov 2025 11:08 AM IST
जमुई की धरती इन दिनों सिर्फ फसलों से नहीं, बल्कि चुनावी जोश से भी लहलहा रही है। धान की खुशबू में अब राजनीति की महक घुल गई है, चौपालों पर बहस, गलियों में चर्चाएं और हर दिल में एक ही सवाल गूंज रहा है, “इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी?” जब अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ जमुई पहुंचा, तो लगा मानो लोकतंत्र की धड़कन यहीं सबसे तेज चल रही हो। कहीं उम्मीदों की आहट है, कहीं नारों की आवाज, और बीच में जनता, जो अपने वोट से बिहार के भविष्य की नई कहानी लिखने को तैयार है। स्थानीय निवासी चंदन ने कहा, “यहां काम की कमी है, रोजगार नहीं मिलने से हमें काफी दिक्कत होती है। लेकिन हमें नीतीश कुमार का काम पसंद है।” सोनू ने बताया, “जमुई में ज़्यादातर लोग एनडीए का समर्थन कर रहे हैं। यहां नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से विकास के काम हुए हैं और अब भी जारी हैं।” रामशीश ने कहा, “इस बार हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं, आर्थिक मदद दी है और गरीबों की भी काफी सहायता की है।” दयानंद ने कहा, “हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों की बहुत मदद की है। सड़कों और बिजली के क्षेत्र में काफी काम किया है, और किसानों के लिए भी बहुत कुछ किया है।” मोहम्मद मुश्ताक ने कहा, “जमुई में कोई विकास नहीं हुआ है। सिर्फ यहां नहीं, पूरे बिहार में विकास की कमी है। मजदूर यहां काम की तलाश में आते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता और वे बेरोजगार रह जाते हैं।” राजेश चौहान ने कहा, “यहां रोजगार की कमी है। यहां फैक्ट्री लगनी चाहिए, ताकि लोगों को काम करने का मौका मिल सके।” गयानंद पासवान ने कहा, “हम चिराग पासवान का समर्थन करते हैं और उन्हें ही वोट देंगे। हम चाहते हैं कि वे हमारे समाज का भी विकास करें।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।