मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में पिछले कुछ समय से रुकी हुई अतिक्रमण हटाने की कवायद एक बार फिर से शुरू हुई है। अब स्थानीय नगर पालिका का अमला शहर के मुख्य मार्गों और बाजार में फैले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने को लेकर मैदान में है। दरअसल, बीते सात सितंबर को हुई नपा अधिकारियों की मीटिंग में शहर से अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर नपा कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद गुरुवार से शुरू हुई यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। गुरुवार को खंडवा रोड़ से इस अभियान की शुरुआत करते हुए नपा के अतिक्रमण दल के कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर बने टीनशेड, सड़क किनारे लगी गुमटियां हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामान को भी जब्त किया गया था।
इसी तरह नगर की मुख्य सड़कों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की यह कवायद दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान नपा के अतिक्रमण दल के जब्ती वाहनों सहित दल के कर्मचारियों के साथ प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा और सहायक राजेंद्र चौहान खंडवा रोड़ पहुंचे। जहां, पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड को जेसीबी की मदद से उखाड़ा गया। इसके बाद वैष्णवी कॉलोनी के समीप सड़क किनारे रखे मशीनरी दुकान के कृषि उपकरणों को दुकान के बाहर रखे होने के चलते जेसीबी मशीन की मदद से जब्त कर ट्रैक्टर में रखा गया।
दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त
यह कार्रवाई इसी तरह से अन्य दुकानों पर भी देर शाम तक जारी रही। जैसे- जैसे नपा अमले की कार्रवाई आगे बढ़ रही थी, नगर के व्यापारियों के बीच अफरा तफरी की स्थिति बनने लगी। उन्होंने आनन फानन में दुकानों के बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया था । हालांकि जो व्यापारी पहले इस कार्रवाई को नजर अंदाज कर रहे थे, उनका सामान नपा अमले ने जब्त कर दल के साथ चल रहे वाहनों में रख लिया। नपा अमले का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई इसी तरह से रोजाना जारी रहेगी ।
दुकान के अंदर मलिक का और दुकान के बाहर नपा का
इस पूरी कार्रवाई को लेकर नगर पालिका खरगोन के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि बीते 7 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्णय लिया था कि पूरे शहर का अस्थाई अतिक्रमण हटाना है। इसी के चलते अभी खंडवा रोड पर जो अस्थाई अतिक्रमण था उसे हटाया गया है। यह कार्रवाई इसी तरह से पूरे शहर में ही लगातार जारी रहेगी और दुकान के अंदर मलिक का सामान, दुकान के बाहर नगर पालिका का। इसके चलते दुकान के बाहर रखा सामान जब्त करना है, उसे वापस भी नहीं देना है। हमें इस तरह के निर्देश दिए गए हैं, जिनके पालन में ही यह कार्रवाई की जा रही है ।
खरगोन में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई- फोटो : credit
खरगोन में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई- फोटो : credit