Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Umaria Sarpanch and secretary declared living woman dead and embezzled funeral and support money
{"_id":"66ed41b3ffeeb5d06901778b","slug":"the-sarpanch-and-the-secretary-declared-the-living-woman-dead-and-collected-the-funeral-and-support-amount-umaria-news-c-1-1-noi1225-2126460-2024-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria: सरपंच और सचिव ने जीवित महिला को मृत बताकर हजम की अंत्येष्टि एवं संबल राशि, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria: सरपंच और सचिव ने जीवित महिला को मृत बताकर हजम की अंत्येष्टि एवं संबल राशि, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Fri, 20 Sep 2024 07:29 PM IST
उमरिया में सरपंच और सचिव यमराज की भूमिका को निभाते नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन जीवित महिला की शिकायत के बाद आज तक सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की है। यहां जीवित महिला को मृत घोषित होने के बाद शासन की किसी भी योजना का लाभ जीवित महिला को नहीं मिल रहा है। यहां तक की सरपंच सचिव मिल कर उसके अंत्येष्टि एवं संबल योजना अंतर्गत जो राशि मिलनी थी, उसे भी हजम कर ली है।
मामला उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक के अंतर्गत अमरपुर ग्राम का है। जहां पर सरपंच, सचिव के द्वारा एक जीवित महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया है और उसके अंत्येष्टि एवं संबल योजना में मिलने वाली राशि पर हाथ साफ कर लिया। इस बात की शिकायत जनसुनवाई में उमरिया कलेक्टर को की गई। लेकिन अभी तक न कोई कार्रवाई हुई और न ही मृत महिला जीवित हो पाई।
उक्त महिला अति गरीब है और झाड़ू बनाने का काम करती है। वह कब मरी इसकी जानकारी उसे अपनी बेटी की शादी के दौरान पता चली, जब वह पंचायत भवन पहुंची तो वहां पता चला कि मुझे मृत घोषित कर दिया गया है। तब मैं उमरिया कलेक्टर को यह शिकायत की सरपंच और सचिव मिलकर मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया है। वहीं, जब उमरिया कलेक्टर से इस संबंध में जानना चाहा तो उनका कहना है कि हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर कर दोषियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
उमरिया जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर रोजी रोजगार के लिए कृषि एवं अन्य संसाधनों के तहत पैसा कम कर अपना जीवन यापन करते हैं और आदिवासियों के बीच में शिक्षा होना भी एक बड़ा अभिशाप है। उसी का फायदा यह सरपंच सचिव उठाकर इस तरह की हरकत करते हैं, जिससे पूरा जिला शर्मसार हो जाता है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस जीवित महिला को इंसाफ दिला कर क्या कोई बड़ी कार्रवाई करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।