Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News Police stopped Congress Kisan Nyay Yatra in Sagar Congressmen sat in intersection with tractors
{"_id":"66ed91ded7e99dc7f90d4cd9","slug":"congresss-kisan-nyay-yatra-police-stopped-the-tractor-and-congressmen-sat-on-dharna-at-the-intersection-sagar-news-c-1-1-noi1338-2128873-2024-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: सागर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर लेकर बीच चौराहे पर बैठे कांग्रेसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सागर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर लेकर बीच चौराहे पर बैठे कांग्रेसी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Fri, 20 Sep 2024 09:29 PM IST
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर सागर जिले में किसान न्याय यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या से किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे और रैली निकलाते हुए गल्ला मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। यह न्याय यात्रा सोयाबीन के दाम छह हजार, गेहूं के दाम 2,700 रुपये और चावल का भाव 3,100 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।
हालांकि, कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस और प्रसाशन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि पहले अचानक हमारे निर्धारित कार्यक्रम की अनुमति निरस्त की गई। फिर पुलिस के द्वारा ट्रैक्टरों को इधर-उधर रोका गया। लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम भी जनता की ही बात कर रहे हैं। इसमें सुरखी रहली खुरई बीना सागर नरयावली देवरी बंडा से कांग्रेसी शामिल होने पहुंचे थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार को मकरोनिया चौराहे पर पुलिस ने दूसरे रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने को बोला तो वह अपने समर्थकों के साथ चौराहे पर धरने पर बैठ गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने जाने दिया।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि प्रदेश में किसानों की दशा चिंतनीय हैं। किसान कर्ज में डूब गया है। अतिवृष्टि से फसल चौपट हो गई है। सरकार किसानों की फसलों का उचित मूल्य देने से बच रही है। जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने कहा कि प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल हुए किसानों और जनता को रोकने की भरपूर कोशिश कि जो अपने न्याय के लिए आवाज न उठा सके। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। पूर्व सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन कांग्रेस की विनम्रता को कमजोरी न समझें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।