मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव थाना पुलिस को अवैध हथियारों के मामले में पहले से फरार चल रहे एक शातिर इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में बदमाश के कब्जे से सवा लाख रुपए मूल्य की पांच पिस्टल भी बरामद हुई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, उसका रिकॉर्ड खंगालने पर वह पुलिस रिकॉर्ड में अवैध हथियारों से जुड़े तीन मामलों में फरार वारंटी निकला है। जिस पर दो हजार का इनाम भी घोषित था।
जानकारी के अनुसार इस शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने ग्राम सेल्दा शकरखेडी रोड पर पहले तो छिपकर निगरानी रखी। जहां जायसवाल ढाबे के आगे से आ रहा यह आरोपी पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागने लगा। हालांकि टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में उसने अपना नाम बादल सिंह पिता चंदासिंह सिकलीकर, निवासी ग्राम सिगनूर का होना बताया। वहीं इस गिरफ्तारी पर एसपी ने टीम को 2 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा भी की है।
पांच पिस्टल हुईं बरामद
खरगोन एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बरिया ने बताया कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने के निर्देश मिले हुए हैं। इसके चलते जिला पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच जिले के भीकन गांव थाना में मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सिगनूर तरफ से एक युवक सेल्दा फाटे की तरफ अवैध हथियार लेकर जा रहा है। इसके बाद थाना भीकन गांव की पुलिस टीम ने उस क्षेत्र में घेराबंदी कर, एक संदेही युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उस युवक के पास से पांच हैंडमेड देशी पिस्टल बरामद हुए हैं। जिस पर थाना भीकनगांव में अवैध हथियारों से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया है, वहीं बरामद हुए हथियारों को जब्त किया गया है, जिनकी कीमत करीब एक लाख पच्चीस हजार रु आंकी गई है।
आरोपी निकला पुराना फरार हिस्ट्रीशीटर
वहीं एएसपी बारिया ने बताया कि, आरोपी का रिकॉर्ड खंगालने पर मालूम चला कि, वह थाना भीकन गांव का स्थाई वारंटी था । जिस पर दो वारंट पहले ही जारी किया जा चुके हैं । जिसको लेकर पकड़े गए आरोपी पर दो हजार रु का इनाम भी घोषित था । इसके साथ ही उस पर एक अपराध थाना चैनपुर में भी दर्ज निकला है । जिसमें भी वह फरार चल रहा था । इस तरह उस पर अवैध हथियारों से जुड़े पुराने तीन अपराध दर्ज होना पाए गए हैं । वहीं उन्होंने बताया कि, इस शातिर अपराधी को पकड़ने वाली टीम को भी जिला एसपी के द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है ।