{"_id":"696b84a96d9d3a530f06e37a","slug":"a-cunning-criminal-who-stole-jewelry-worth-millions-from-empty-houses-has-been-arrested-he-already-has-17-previous-criminal-cases-registered-against-him-khargone-news-c-1-1-noi1457-3851693-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: सूने मकानों को बनाता था निशाना, चार लाख के आभूषण समेत आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 17 मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: सूने मकानों को बनाता था निशाना, चार लाख के आभूषण समेत आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 17 मामले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खरगोन ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 09:18 PM IST
जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मंडलेश्वर पुलिस ने सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 लाख 4 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पर चोरी और लूट सहित 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग तथा पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में थाना मंडलेश्वर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
घटना 3 जनवरी की है, जब ग्राम गुलावड़ निवासी भगवान के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मंडलेश्वर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चोरी की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान ग्राम खेरवा जागीर निवासी मोला अली पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, पेंडल, चांदी की पायल और कड़ी सहित कुल करीब 4 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि उसका फरार साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोला अली पिता कालू खान (23), निवासी ग्राम खेरवा जागीर, थाना मनावर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मेनगांव, कसरावद, महेश्वर, अंजड़, देवास सहित विभिन्न जिलों में चोरी और लूट के 17 प्रकरण दर्ज हैं। इस कार्रवाई में एसडीओपी मंडलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना मंडलेश्वर पुलिस और साइबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।