{"_id":"697237a8d5496ede3e02b46f","slug":"nimadi-bull-pairs-were-a-major-attraction-at-the-navagraha-animal-fair-with-deals-worth-millions-of-rupees-khargone-news-c-1-1-noi1457-3870669-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: नवग्रह मेले में निमाड़ी बैल जोड़ियों की धूम, लाखों में तय हुए सौदे, अन्य राज्यों से भी आए खरीदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: नवग्रह मेले में निमाड़ी बैल जोड़ियों की धूम, लाखों में तय हुए सौदे, अन्य राज्यों से भी आए खरीदार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खरगोन ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 09:18 PM IST
प्रदेश के बड़े और ऐतिहासिक मेलों में शामिल श्री नवग्रह मेले में गुरुवार को लगे पशु बाजार में निमाड़ी नस्ल की बैल जोड़ियों की खास रौनक देखने को मिली। मेले के पहले साप्ताहिक हाट में बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान अपनी श्रेष्ठ बैल जोड़ियां लेकर पहुंचे। बाजार में छह हजार से अधिक बैलों की आवक हुई, जिनमें से 200 से ज्यादा बैल जोड़ियों के सौदे तय हुए।
मेले में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों से भी बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। बाजार में सबसे अधिक चर्चा उस निमाड़ी नस्ल की बैल जोड़ी की रही, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये तय हुई। यह बैल जोड़ी पिपल्या निवासी मोहन लोहार की थी, जिसे महाराष्ट्र के एनपुर क्षेत्र निवासी कुंडली पिता धनु ने खरीदा। यह सौदा मेले का अब तक का सर्वाधिक मूल्य वाला सौदा माना जा रहा है।
इसके अलावा भी कई बैल जोड़ियों के सौदे लाखों रुपये में हुए, जिससे पशुपालकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खरीदारों ने बैलों की खरीद से पहले उनके दांत, रंग, कद-काठी और चाल का बारीकी से निरीक्षण किया।
निमाड़ी नस्ल के बैल अपनी मजबूत काया, अधिक सहनशक्ति और मेहनती स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। पशुपालकों के अनुसार ये बैल खेती-किसानी के साथ-साथ दौड़ और अन्य कार्यों के लिए भी उपयुक्त होते हैं, क्योंकि ये लंबे समय तक काम करने में सक्षम होते हैं और जल्दी थकते नहीं।
पेनपुर के पशुपालक महेश यादव ने बताया कि उनके पास नागौरी नस्ल की एक बैल जोड़ी थी, जिसकी मांग उन्होंने 2 लाख 20 हजार रुपये रखी थी। बातचीत के बाद यह सौदा 1 लाख 60 हजार रुपये में तय हुआ।
गौरतलब है कि श्री नवग्रह मेले का बैल बाजार न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा पशु मेला होने के कारण व्यापारिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि हर वर्ष किसान और व्यापारी इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।