Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Kuno National Park: Elton and Freddy, the real brothers left in the forest, both cheetahs hunt together
{"_id":"641d0ddef781005cc005b1f5","slug":"kuno-national-park-elton-and-freddy-the-real-brothers-left-in-the-forest-both-cheetahs-hunt-together-2023-03-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kuno National Park: जंगल में छोड़े गए सगे भाई एल्टन और फ्रेडी, दोनों चीते मिलकर करते हैं शिकार,बांटकर खाते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kuno National Park: जंगल में छोड़े गए सगे भाई एल्टन और फ्रेडी, दोनों चीते मिलकर करते हैं शिकार,बांटकर खाते हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 24 Mar 2023 01:11 PM IST
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों में से दो और मेल चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में शाम को साढ़े छह बजे छोड़ दिया गया है, छोड़े गए चीतों में एल्टन और फ्रेडी शामिल हैं। बता दें नामीबिया से आए आठ चीतों में से बचे हुए चार चीते को जल्द ही खुले जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार छोड़े गए चीते बेहतर शिकार कर रहे हैं। अहेरा गेट के पास काफी समय बाद औबान चीता देखा गया और चार से छङ किमी के क्षेत्र में चीते घूम रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते एल्टन और फ्रेडी दोनों सगे भाई हैं। खास बात यह है कि दोनों एक साथ शिकार करते हैं और मिल बैठकर खाते हैं।
कूनो में नामीबिया से आठ और दक्षिण अफ्रीका से 12 यानी कुल 20 चीते लाए गए हैं। बड़े बाड़े से चार चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जा चुका है। इनमें तीन नर हैं। कूनो के अधिकारी जल्द ही नामीबिया के चीतों को भी रिलीज करेंगे। एक मादा चीता शाशा किडनी में इन्फेक्शन की वजह से डॉक्टरों की देखरेख में है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है। अब इन्हें भी जल्द ही बड़े बाड़े में रिलीज किया जाएगा। जहां निश्चित अवधि तक रखे जाने के बाद चीता टास्क फोर्स के अधिकारी संतुष्टि जाहिर कर देंगे, तब उन्हें भी खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। जल्द ही पर्यटकों को चीतों का दीदार होने लगेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।