Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Maihar News: A vehicle collided with a parked container truck on NH-30, killing three people.
{"_id":"695347e2c0a040d9cc06c949","slug":"maihar-horrific-road-accident-on-nh-30-2-dead-12-injured-as-immersion-procession-turns-into-mourning-maihar-news-c-1-1-noi1431-3788411-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maihar News: NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराया तूफान वाहन, तीन की मौत, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराया तूफान वाहन, तीन की मौत, 12 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 11:16 AM IST
मैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम तिलौरा के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार तूफान वाहन हाईवे किनारे खड़े कंटेनर के पीछे से जा टकराया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव काफी देर तक वाहन में फंसा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला गया। गाड़ी सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में जारी है।
कटनी से प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए निकले थे
जानकारी के अनुसार तूफान वाहन में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के कटनी जिले से प्रयागराज (इलाहाबाद) अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। यात्रा के दौरान ग्राम तिलौरा के पास खड़े कंटेनर से अचानक टकरा जाने के कारण यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों की तत्परता से बची कई जानें
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों को वाहन से बाहर निकाला। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से कई घायलों की जान बच सकी। बाद में देहात थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संभाला।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में घायल होने वालों में जगदीश पटेल, पिता कल्लू पटेल, राम समय पटेल, पिता जगोला प्रसाद पटेल, निवासी खारी भाना कुठला,राम प्रताप पटेल, पिता रोहित पटेल, मुंगी बाई पटेल, पति रोहनी प्रसाद पटेल, श्याम सुंदर पटेल, पिता जगदीश पटेल झोन पटेल, पिता संतोष पटेल, कृष्ण पटेल, पिता सत्यनारायण पटेल, सत्यमान पटेल, पति राम प्रताप पटेल, संतलाल पटेल, पति निकुडवारा पटेल, मैम पटेल, सत्यम पटेल, पति राम प्रताप पटेल, घोगा पटेल, पिता कल्लू पटेल सभी घायल कटनी से प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे।
हाईवे पर खड़े कंटेनरों पर उठे सवाल
घटना के बाद हाईवे पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़े कंटेनर आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच
देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, अंधेरा और हाईवे किनारे खड़ा कंटेनर हादसे के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। पुलिस ने कंटेनर चालक एवं वाहन मालिक से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।