Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shots fired during a birthday party in Amarpatan, causing panic, one youth injured, accused absconding
{"_id":"6907090f103ec78e8f067cc7","slug":"shots-fired-during-a-birthday-party-in-amarpatan-causing-panic-one-youth-injured-accused-absconding-maihar-news-c-1-1-noi1431-3582722-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maihar News: अमरपाटन में जन्मदिन पार्टी के दौरान चली गोली, मचा हड़कंप; एक युवक घायल, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: अमरपाटन में जन्मदिन पार्टी के दौरान चली गोली, मचा हड़कंप; एक युवक घायल, आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Sun, 02 Nov 2025 04:25 PM IST
Link Copied
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात जन्मदिन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पार्टी के दौरान अचानक गोली चल गई। घटना एनएच-30 किनारे स्थित एक निजी ढाबे में हुई, जहां कुछ युवक अपने साथी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। पार्टी के दौरान हुए विवाद ने ऐसा रूप लिया कि एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक घायल हो गया।
क्यों विवाद के बाद चली गोली
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जन्मदिन पार्टी में शामिल युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, देखते ही देखते विवाद बढ़ा और एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली पुनीत पटेल नामक युवक के बाएं पैर के पंजे में लगी। पुनीत जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल को किया गया बिरला अस्पताल रेफर
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद युवकों ने घायल पुनीत को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बिरला अस्पताल, सतना रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है जहां घायल का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फायरिंग करने वाला युवक फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि अमरपाटन के एक निजी ढाबे में जन्मदिन मनाने द्वारा एक घटना घटित हो गई और अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाई गई है, जिसमें एक युवक घायल है। घटना में प्रयुक्त हथियार और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद शराब के नशे में हुआ था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि एनएच-30 किनारे कई ढाबों में देर रात तक शराब पार्टियां होती हैं जिससे झगड़े और फायरिंग जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे ढाबों की कड़ी निगरानी और कार्रवाई की मांग की है जिससे कि इस तरह की घटना को कम किया जा सके ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।