Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A leopard entered a residential colony and was finally captured after being tranquilized five hours later.
{"_id":"69427a013ae8fc694708a5bc","slug":"a-leopard-entered-a-residential-colony-and-was-finally-captured-after-being-tranquilized-five-hours-later-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3743607-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पांच घंटे बाद ट्रैंक्यूलाइज कर पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पांच घंटे बाद ट्रैंक्यूलाइज कर पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 03:54 PM IST
Link Copied
मंदसौर शहर की मयूर कॉलोनी में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ दौड़ता भागता लोगों के मकानों की छतों पर देखा गया। तेंदुए को कभी गली में तो कभी लोगो के घरों की ओर दौड़ता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
मंदसौर शहर के संजीत नाका क्षेत्र स्थित मयूर कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। तेंदुए को गली में दौड़ता-कूदता देख लोगों में भय बैठ गया। इसी दौरान जब तेंदुआ एक मकान की छत से होते हुए भाजपा नेता बंसी राठौर के निर्माणाधीन मकान में घुस गया तो लोगों ने निर्माणाधीन मकान का दरवाजा बंद कर तेंदुए को अंदर ही कैद कर दिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीएसपी जितेंद्र भास्कर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर करीब 9 बजे वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन मंदसौर जिला मुख्यालय पर तैनात वनकर्मियों में कोई भी एक्सपर्ट नहीं होने के कारण टीम सिर्फ मूकदर्शक बनकर खड़ी रही और गांधीसागर से एक्सपर्ट की टीम आने का इंतजार करती रही।
इधर शहर में तेंदुए की आमद की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुए के खतरे को देखते हुए पुलिस टीम ने लोगों को गली से बाहर किया और लोगों के घरों के दरवाजे बंद करवाकर उन्हें छत पर जाने के लिए कहा ताकि तेंदुआ अगर बाहर निकलकर घबराहट में हमला करता भी है तो कोई जान माल की हानि ना हो। करीब तीन घंटे बाद गांधीसागर वन अभयारण्य क्षेत्र वन विभाग की एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाल डालकर तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा। तेंदुए को पिंजरे में डालकर टीम गांधीसागर के लिए रवाना हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।