Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Morena News: BJP Leader’s Speeding Car Mows Down Five, Two Killed, Accused Escapes Police Custody
{"_id":"694f5d034c3104d74709b6fa","slug":"bjp-leader-wreaks-havoc-with-car-tramples-5-people-kills-two-youths-beats-up-by-mob-morena-news-c-1-1-noi1227-3778383-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Morena News: भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत, पुलिस की पकड़ से भागा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत, पुलिस की पकड़ से भागा आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 27 Dec 2025 12:15 PM IST
Link Copied
जिले के पोरसा कस्बे में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया ने तेज रफ्तार कार से पांच लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी की कार एक अन्य वाहन से भी टकरा गई।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही देर बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश और बढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था। घायलों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई थी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भाजपा नेता को भगाने का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त किया गया।
घायलों में से दो को गंभीर हालत में मुरैना रैफर किया गया है, जबकि एक घायल युवक ने इलाज कराने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह इलाज नहीं कराएगा। उसने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपेंद्र भदौरिया पहले भी विवादों में रहा है। करीब एक महीने पहले उस पर पोरसा में एक व्यापारी और उसकी बहन से पैसे की मांग और मारपीट करने का आरोप लगा था। उस समय आक्रोशित लोगों से घिरने पर वह पिटाई से बचने के लिए थाने में जाकर छिप गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।