मुरैना जिले में पिछले एक सप्ताह से श्योपुर कूनो से भागा चीता घूम रहा है। चीता के लगातार इलाके में दिखने से ग्रामीणों में डर है। चीता पहले रामपुर के टेलरी, सालई गांव में अब कैलारस के देवरी, मनहारी, गोलहरी, विभूति, मामचोन में दिखाई दे रहा है। भागे हुए चीता के पीछे मॉनिटरिंग की टीम और मुरैना की वन विभाग टीम भी इलाके के गांवों में पहुंच रही है।
कैलारस जनपद इलाके के मामचोन गांव में आज श्योपुर कूनो से भागा चीता देखा गया। ग्रामीणों ने चिता की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद की।ग्रामीण इलाके में चीता से डर है। पहले ही चीता पालतू जानवर बकरों को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने चीता होने की सूचना वन विभाग को दी।
ये भी पढ़ें- सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले
सबलगढ़ वन विभाग की रेंजर हिना खान ने बताया कि श्योपुर से भागा चीता पिछले सप्ताह भर से मुरैना जिले के इस इलाके में घूम रहा है। चीता मॉनिटरिंग की टीम जो कूनो से ही है, वह चीता के पीछे-पीछे हर लोकेशन पर पहुंच रही है। हमारी लोकल वन विभाग की टीम भी उनकी मदद के लिए साथ में ही है।चीता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
रेंजर हिना खान ने चीता के रेस्क्यू के दो तरीके बताए। श्योपुर कूनो से भागा चीता को वापस कूनो ले जाने के लिए सिर्फ दो ही रातें हैं, वह भी वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही निर्भर होगा। एक तो चीता जिस तरह कूनो से भागा है उसी तरह खुद वापस कूनो पहुंच जाए। दूसरा फिर उसे रेस्क्यू कर गाड़ी में डाल कर ले जाया जाए। फिलहाल अभी इंतजार यही है कि वह खुद वापस चला जाए। उसकी मॉनिटरिंग टीम उसके पीछे पीछे लगी हुई है।
Next Article
Followed