मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं। शनिवार को ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद वे रविवार को मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने ऐति पर्वत स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रेताकालीन शनि मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक की तरह यहां भी शनि लोक का निर्माण कराया जाएगा।
शनि मंदिर के लिए बनेगी फोर लेन सड़क
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए ग्वालियर से शनि मंदिर तक फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। इसके बाद किसी यात्री को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। मंदिर परिसर में पहुंचकर उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Ujjain Mahakal: VVIP ही नहीं बैठेंगे आगे! अब पहले से तय होगा बैठने का स्थान, जानें कैसे मिलेगी आगे की जगह
त्रेताकालीन मान्यता और लाखों की आस्था
मुरैना जिले के ऐति पर्वत पर स्थित यह शनि मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि जब लंका से लौटते समय हनुमान जी ने शनिदेव को फेंका था, तो वे इसी पर्वत पर आ गिरे थे। तभी से यहां उनकी साक्षात प्रतिमा स्थापित है और श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अमावस्या के दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अनुमान के अनुसार, यह संख्या 5 लाख से भी अधिक हो जाती है। यही वजह है कि चंबल अंचल आने वाला हर बड़ा नेता यहां दर्शन करने अवश्य आता है।
यह भी पढ़ें- MP News: बप्पा ने 2011 में बदला रूप! तब से कहलाने लगे ‘पोटली वाले गणेश’, क्या है चिंतामण गणेश मंदिर का रहस्य?
सीएम का आगे का कार्यक्रम
शनि मंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पोरसा के ग्राम राजोदा जाएंगे, जहां वे सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पैतृक गांव में स्थित आसमानी माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहीं समाप्त नहीं होगा। वे अंबाह भी जाएंगे, जहां अटल पार्क में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।