Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Congress leader attacked with sticks and swords while walking in the park, referred to Gwalior
{"_id":"68343ed456ba701f19053e1b","slug":"congress-leader-attacked-with-sticks-and-swords-while-walking-in-the-park-referred-to-gwalior-morena-news-c-1-1-noi1227-2990720-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Morena News: पार्क में टहलते समय कांग्रेस नेता पर लाठी-तलवारों से हमला, ग्वालियर रैफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: पार्क में टहलते समय कांग्रेस नेता पर लाठी-तलवारों से हमला, ग्वालियर रैफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 26 May 2025 04:43 PM IST
कलेक्टर से सिविल सर्जन की शिकायत करना कांग्रेस के एक नेता को बड़ी महंगी पड़ गई। पार्क में टहलते समय 4-5 नामजद आरोपियों ने लाठी-तलवारों से उन पर हमला कर दिया। उनको गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क की है। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
मुरैना शहर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह परमार रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में टहलने गए थे। पार्क में घूमते समय अचानक 4-5 लठैतों ने उन पर प्राण घातक हमला कर दिया। पार्क में मौजूद लोग दौड़कर उनको बचाने पहुंचे, तब तक आरोपी मारपीट कर मौके से भाग गए। परिजन घायल को वाहन में रखकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया। कांग्रेस नेता के दोनों पैर फ्रेक्चर होने के साथ सिर व हाथों में भी चोटें आई हैं।
उनके छोटे भाई मुकेश परमार का आरोप है कि यह हमला जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन तथा लव परमार की मिली भगत से हुआ है।गत कुछ माह पहले उनकी गांव के ही सुमित परमार, धर्म सिंह परमार, विक्रम परमार तथा देवा परमार बगैरह से झगड़ा हुआ था। इसमें आरोपी पक्ष के लोगों ने सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उनका मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने दिया था। इसकी शिकायत राकेश ने दो दिन पहले जिला कलेक्टर से की थी। इसी बात से नाराज होकर यह हमला करवाया गया है। इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर ने इस घटना की निंदा करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मामले में सीएसपी दीपाली चंदेरिया का कहना है कि आज नामजद आरोपियों ने कांग्रेस नेता पर हमला किया है। उनको गंभीर चोटें आई है। झगड़े की वजह पुराना विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।