मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र शिवनगर निवाशी दिव्या की गोली लगने से हुई मौत के बाद परिजनों ने रात में ही शव को नदी में फेंका दिया। जिससे किसी को घटना का कोई पता न लग सके, लेकिन परिजनों के छुपाए गए सारे राज एक कॉल ने उजागर कर दिए।
दरहसल, शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को एक अनजान नंबर से एक कॉल आया। सूचना यह दी गई थी कि शिव नगर निवासी बंटू सिकरवार के घर से चार दिन पहले यानी कि गोली की आवाज सुनाई दी। उसके बाद से ही उनकी 19 वर्षीय बेटी दिव्या सिकरवार नजर नहीं आ रही है। सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस एक्टिव हुई और सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने तत्काल शिव नगर स्थित बंटू सिकरवार के घर पहुंच कर देखा तो घर खाली था। सिर्फ बंटू सिकरवार घर में मौजूद था। जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
बंटू ने पुलिस को बताया है कि बेटी की अंदर वाले कमरे में गोली से मौत हुई थी। उसके बाद मेरे गांव गलेथा के पास से गुजरने वाली कुंवारी नदी में शव को बोरे में बंद करके बहा दिया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कुंवारी नदी के किनारे पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम की मदद से तीन घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन नदी से शव बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें-
MP News: डिप्टी CM से मंत्रियों तक… भाजपा नेताओं की बयानबाजी से हुई पार्टी की किरकिरी! जानें किसने क्या कहा?
अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। आज सुबह फिर से नदी में रेस्क्यू चलाया जाएगा। पुलिस मामला ऑनर किलिंग से भी जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उधर शव मिलने के बाद और भी स्थिति साफ हो पाएगी।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक दीपावली चंदोलिया का कहना है कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक लड़की है उसके शव को कुंवारी नदी में फेंका गया है। उक्त सूचना के बाद से हम लोग यहां आए हैं और रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन अभी तक कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है। रात हो जाने के चलते कल फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। फिलहाल हत्या है या फिर आत्महत्या है। यह कुछ भी नहीं कहा जा सकता शव बरामद होने के बाद पीएम में जो आएगा उसके आधार पर स्थिति साफ हो पाएगी।