Mp Bulletine: भोपाल के कोलार इलाके में पांच साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। वह जिसे दादा कहती थी, उसी 55 साल के शख्स ने उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी मजदूरी करता है और घटना के वक्त उसकी पत्नी बाहर गई हुई थी। जिला प्रशासन ने मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है। रोशनपुरा चौराहे पर जिला महिला कांग्रेस भोपाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष जितेंद्र कंसाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफे की मांग की है।
भोपाल में पांच साल की मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म, जिसे दादा बोलती थी उसने ही की दरिंदगी
छतरपुर जिले में एक राजस्व निरीक्षक का बिस्तर पर लेटे-लेटे दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। मामला जिले के बक्सवाहा का है। दशरथ विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि जमीन के सीमांकन के बदले में राजस्व निरीक्षक रामसुजान रावत ने दस हजार रुपये की घूस मांगी थी। इस मामले में वह अब तक तीन हजार रुपये की घूस रावत को दे चुके हैं।
छतरपुर में घूसखोर राजस्व निरीक्षक ने बिस्तर पर लेटे-लेटे ली रिश्वत, वीडियो हो गया वायरल
ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी कैम्पस में एबीवीपी के झंडे लगाने के खिलाफ NSUI ने प्रदर्शन किया है। NSUI ने कुलसचिव के केबिन में घुसकर कुर्सी और मेज पर एबीवीपी के झंडे लगा दिए। कुलसचिव ने समझाने की कोशिश की पर एनएसयूआई नेता नहीं माने। विवाद बढ़ता देख कुलसचिव केबिन छोड़ भाग निकले। एनएसयूआई की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल कैंपस में लगे एबीवीपी के झंडे हटाए जाएं, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दरअसल, ग्वालियर में एबीवीपी का 55वां प्रांत अधिवेशन चल रहा है। इसमें मध्य प्रांत के 18 जिलों के एबीवीपी नेता, कार्यकर्ता और टीचर ग्वालियर पहुंचे हैं।
बाइट- संकल्प गोस्वामी, एनएसयूआई नेता, ग्वालियर
दमोह में निर्माणाधीन पानी टंकी का स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल
दमोह में शुक्रवार को देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। कॉलेज में बन रही पानी की टंकी का स्लैब गिरने से तीन मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे की है। दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एक मजदूर बालमुकुंद रैकवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो मजदूरों का इलाज चल रहा है। मजदूर की मौत से गुस्साए परिजनों ने रात 11 बजे अस्पताल के बाहर शव रख कर प्रदर्शन किया। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
फुटपाथ दुकानदार बीच सड़क पर कुर्सी बनाकर बैठा और छलकाए जाम, जानें घंटों तक क्यों किया उसने हंगामा
ग्वालियर में दुकान हटाने के लिए बन रहे दबाव से एक फुटपाथ कारोबारी इतना नाराज हुआ कि उसने शराब के नशे में बीच सड़क पर कुर्सी लगा दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। कारोबारी बीच सड़क पर शराब के पैग बनाते नजर आ रहा है। मामला दौलतगंज का है। फुटपाथ पर कारोबार करने वाले एक कारोबारी पर दुकान मालिक अपनी दुकान हटाने का दबाव बना रहे थे। इससे नाराज होकर उसने बीच सड़क में कुर्सी लगाई और शराब पीना शुरू कर दिया। बाद में जब पुलिस ने आश्वस्त किया कि कोई दुकान नहीं हटाएगा, तब जाकर वह सड़क से हटा और यातायात सामान्य हुआ।