Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A patient who came to the district hospital for treatment scuffled with the doctor and nurse,
{"_id":"6825f63cfe4c68c6e902a76d","slug":"a-patient-who-came-to-the-district-hospital-for-treatment-scuffled-with-the-doctor-and-nurse-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-2952293-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram News: जिला अस्पताल में इलाज करने आए मरीज ने डॉक्टर-नर्स से की झूमाझटकी, हाथापाई में कांच फूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram News: जिला अस्पताल में इलाज करने आए मरीज ने डॉक्टर-नर्स से की झूमाझटकी, हाथापाई में कांच फूटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो Updated Thu, 15 May 2025 08:59 PM IST
नर्मदापुरम जिला अस्पताल में गुरुवार को नर्स और गार्ड के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जहां मरीज और उनके परिजनों ने इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हमला किया। यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद नर्स, डॉक्टर सहित सिक्योरिटी गार्ड ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नर्मदापुरम जिला अस्पताल में हाल ही में एक और घटना सामने आई थी, जहां एक मृतक के शव को कुत्तों ने नोच डाला था, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी। इस घटना में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इस तरह की घटनाएं अस्पतालों में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर चिंता पैदा करती हैं। नर्मदापुरम जिला अस्पताल में शवों को रखने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने और सुरक्षा गार्डों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। अस्पताल प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
मामले में सिविल सर्जन सुनीता कामले का कहना है कि आपातकालीन कक्ष में गंभीर मरीजों का उपचार चल रहा था उसे दौरान महिला एवं पुरुष जिनका इलाज पूर्व में हो चुका था इसके बावजूद वह कक्ष में जबरदस्ती घुसे और स्टाफ नर्स और डॉक्टर झूमाझटकी करते हुए अभद्रता की। इस पूरे मामले पर जब उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान स्टाफ कक्ष के टेबल का कांच भी फूट गया। इस मामले में अस्पताल में स्थित चौकी में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने आवेदन दिया गया है।
एसडीओपी पराग सैनी का इस पूरे मामले में कहना है कि जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स कोतवाली थाने में आए हुए थे और उन्होंने मामले की जानकारी दी है कि एक युवक आशीष और उसकी मां अस्पताल में आए थे। इलाज से असंतुष्ट होने पर डॉक्टर, नर्स से झूमाझटकी की। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।