मध्यप्रदेश के सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाले हिल स्टेशन पचमढ़ी के एक होटल में तीन दिवसीय भाजपा विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के दूसरे दिन रविवार सुबह होटल के बाहर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हो गई।
दरअसल, प्रशिक्षण शिविर के मुख्य गेट पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के बिना कैप नजर आने पर एडिशनल एसपी नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा भड़क उठे। सागर से आए सब-इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य होटल के गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एडिशनल एसपी मिश्रा वहां पहुंचे। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर मौर्य को पुलिस कैप न पहनने पर नाराजगी जाहिर की, जिससे दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई।
ये भी पढ़ें:
पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
ऊपर दिए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा सब-इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य पर नाराज हो रहे हैं और जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। बहस के दौरान सब-इंस्पेक्टर मौर्य भी उत्तेजित होकर कह रहे हैं- 'मुझे एडिशनल एसपी 'साला' बोल रहे हैं, मैं इनका साला हूं क्या'? मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को भांपते हुए सब-इंस्पेक्टर मौर्य को समझाकर गेट से बाहर ले गए। पथरौटा थाना प्रभारी विपिन पाल ने भी हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। यह पूरा विवाद लगभग आधे घंटे तक गेट पर चलता रहा।
वीडियो में यह स्पष्ट देखा गया कि ड्यूटी पर तैनात अन्य सभी पुलिसकर्मियों ने कैप पहनी हुई थी, लेकिन सिर्फ सब-इंस्पेक्टर मौर्य के सिर पर कैप नहीं थी, जिसे देखकर एडिशनल एसपी भड़क उठे थे। यह वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।