Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Narmadapuram Dispute between two parties over refusal to drink alcohol Keer community attacked three brothers
{"_id":"6810ab4a53da1b60dd05e0e6","slug":"three-brothers-were-attacked-with-deadly-weapons-for-refusing-to-drink-alcohol-narmadapuram-news-c-1-1-noi1406-2888947-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narmadapuram: शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद, कीर समाज के लोगों ने तीन सगे भाइयों पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narmadapuram: शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद, कीर समाज के लोगों ने तीन सगे भाइयों पर किया हमला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम Published by: नर्मदापुरम ब्यूरो Updated Tue, 29 Apr 2025 07:06 PM IST
Link Copied
नर्मदापुरम जिले में माखननगर थाना क्षेत्र के ग्राम तमचरु में सोमवार रात अहिरवार समाज के लोगों पर कीर समाज के 10 से 15 लोगों ने तलवार, डंडे और लोहे के पाइप लेकर हमला कर दिया। इस घटना में अहिरवार समाज के तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। झगड़े में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
इस सबंध में अहिरवार समाज के घायल अशोक अहिरवार ने बताया कि गांव में कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हें मेरे द्वारा शराब पीने का मना किया गया तो उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब मैंने इस घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच को दी तो उन्होंने हमारे बीच समझौता करा दिया। लेकिन दोबारा फिर से कीर समाज के 10 से 15 लोगों ने अपने हाथ मे तलवार, डंडे और लोहे के पाइप से मुझ पर हमला कर दिया। इस दौरान मेरे और मेरे दो सगे भाइयों पर डंडे, तलवार एवं लोहे के पाइप से हमला कर दिया।
इस घटना में मुझे और मेरे दोनों भाइयों को गंभीर चोट आई है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में माखननगर थाना टीआई हेमंत निशोद ने बताया कि तमचरु गांव में कीर समाज एवं अहिरवार समाज के बीच बीती रात झगड़ा हो गया था। पुलिस झगड़े के कारणों को जांच कर रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।