Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Lakhs of rupees stolen in broad daylight in Neemuch, two thieves caught on CCTV cameras
{"_id":"68d542f6a199ff3e820a86f3","slug":"lakhs-of-rupees-stolen-in-broad-daylight-in-neemuch-two-thieves-caught-on-cctv-cameras-installed-all-around-police-engaged-in-search-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3446218-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: नीमच में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दो चोर, पुलिस तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: नीमच में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दो चोर, पुलिस तलाश में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Thu, 25 Sep 2025 10:09 PM IST
शहर के जवाहर नगर इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी नरेंद्र पाटीदार रोज की तरह सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर पर ताला लगाकर दफ्तर चले गए थे। परिवार के अन्य सदस्य बेटी की डिलेवरी के बाद उसे मल्हारगढ़ छोड़ने गए हुए थे। इस बीच, मौका पाकर दो चोर पैदल ही घर के पास पहुंचे और पहले घर का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन ताले तोड़कर घर में घुसपैठ की। चोर सीधे प्रथम तल पर पहुंचे और कमरों की अलमारियां व सामान खंगाल डाला। घर से करीब 50 हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र, पायजेब और अन्य सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल मिलाकर करीब पांच लाख रुपये का माल चोरी हो गया।
दोपहर में जब पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा खुला और ताले टूटे देखे, तो उन्होंने तुरंत नरेंद्र पाटीदार को सूचना दी। सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। इसके बाद नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घर और गली के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में दो युवक पैदल आते और वारदात को अंजाम देने के बाद निकलते स्पष्ट नजर आए। पुलिस ने फुटेज से मिली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान हो सके।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पहले घर की रैकी की थी। उन्हें पता था कि परिवार पिछले एक सप्ताह से बेटी की डिलेवरी के कारण अस्पताल में था और गुरुवार को घर खाली रहेगा। इसी बात का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।