{"_id":"68d51eabe5f56ead650c8af8","slug":"video-ganga-volunteers-from-varanasi-conducted-cleanliness-campaign-in-delhi-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"काशी के गंगा सेवक ने दिल्ली में बजाया स्वच्छता का डंका, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी के गंगा सेवक ने दिल्ली में बजाया स्वच्छता का डंका, VIDEO
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में जन सैलाब उमड़ा। यमुना मां के लिए अमूल्य योगदान में काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने सहयोगियों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। परिवर्तन के साथी हजारों युवाओं के बीच जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल एवं राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने स्वच्छता का शुभारंभ किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित स्वच्छता अभियान में यमुना के कालिंदी कुंज घाट का प्रत्येक हिस्सा साफ किया गया। जीवनदायिनी यमुना के तट से 'स्वच्छता है सेवा - सेवा है संस्कार' का आवाह्न भी हुआ। अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटील ने कहा कि स्वच्छ भारत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पावन संकल्प है। समस्त देशवासी स्वेच्छा से श्रमदान कर इस राष्ट्रीय संकल्प को नई शक्ति प्रदान करें। स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत के निर्माण हेतु सभी देशवासियों से सहभागिता का विनम्र आह्वान है। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा-यमुना सिर्फ एक नदी नहीं, जीवन की धारा है। जब हम उसे स्वच्छ करते हैं, गंगा-यमुना के जल जीवों का संरक्षण करते हैं, तो दरअसल अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारते हैं। आयोजन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव कुमार मित्तल, उप महानिदेशक श्री नलिन श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक परियोजना बृजेंद्र स्वरूप , यमुना बाबा अशोक उपाध्याय, यमुना टास्क फोर्स सहित बड़ी संख्या में एनजीओ, जलशक्ति मंत्रालय के कर्मचारी एवं वालंटियर शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।