मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा हादसा पेश आया है। नर्मदा तट पर नहर योजना के अंदर नहर में 9 मजदूर फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायक परियोजना के अंदर नहर का काम चल रहा था इसे एक हैदराबाद की निजी कंपनी बना रही है और शनिवार की देर शाम अंडर ग्राउंड नहर की मिट्टी धंस गई और नहर में काम कर रहे 9 मजदूर उसमें दब गए।
आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। मशीनों से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है हालांकि अब तक मिली खबर के अनुसार तीन मजदूरों को निकाल लिया गया है और उनकी हालत गंभीर है।
प्रशासन ने घायलों के समुचित उपचार और प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। देर रात एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है और जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा करने के निर्देश दिेए हैं।