यूं तो यूपी विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है पर हर दिन एडीआर की रिपोर्ट में ऐसे विश्लेषण सामने आते हैं जिनपर चर्चा आवश्यक हो जा ती है। इस बार दूसरे चरण के मतदान से पहले एडीआर यानि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने प्रत्याशियों के नामांकन विश्लेषण में करोड़पति उम्मीदवारों की घोषणा की है।
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 584 में से 260 प्रत्याशी करोड़पति हैं इनमें से भाजपा के 53 में से 52, सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46, आरएलडी के तीन में से 2, कांग्रेस के 54 में से 31 और आप के 49 में से 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
दूसरे चरण में उम्मीदवारों की करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी भाजपा के हैं । 260 उम्मीदवारों में से लगभग भाजपा के 98 फ़ीसदी प्रत्याशी जो कि दूसरे चरण में अपने भाग्य आजमा रहे हैं वह करोड़पति हैं।
इसके अलावा दूसरे चरण में 55 में से 29 सीटें ऐसी हैं जहां 3 से ज्यादा प्रत्याशी दागी हैं। 14 फरवरी को होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की झड़ी है देखना है धन से मजबूत लोग जनता के बीच क्या कमाल कर पाते हैं।