मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को निवाड़ी जिले में आयोजित गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान एक बार फिर वह एक्शन मोड में नजर आये। सीएम ने डिंडौरी कलेक्टर की मंच से तारीफ की वही, निवाड़ी कलेक्टर की शिकायतें मिलने पर उन्हें मंच से ही निलंबित कर दिया इसके साथ ही सीएम ने ओरछा तहसीलदार को भी जमीन से संबंधित मामले में गड़बड़ी पाए जाने पर मंच से ही निलंबित करने का फरमान सुनाया।
Read More: फिर एक्शन में दिखे सीएम शिवराज, शिकायत मिलने पर मंच से ही निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा तहसीलदार को हटाया
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीजेपी की फायर ब्रांड नेता के तौर पर जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोधी समाज के लोगों को बीजेपी को वोट न देने और अपना हित देखकर वोट करने की सलाह दे रही हैं। वायरल वीडियो रविवार 25 दिसंबर भोपाल का बताया जा रहा है। उमा भारती भोपाल में आयोजित लोधी समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थीं, यहां उन्होंने यह बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं, उनके बयान पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कटाक्ष किया और कहा कि अब बीजेपी को वोट देने वाला लोधी समाज ही नहीं बचा है।
Read More: भोपाल में उमा दीदी लोधी समाज को यह क्या बोल गईं, आप अपना हित देखकर ही वोट करें
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और मंदिर परिसर में 60 किलो चांदी से बने जल स्तंभ का अनावरण किया। बता दें उज्जैन में पांच दिसंबर से 29 दिसंबर तक सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत चतुर्वेद पारायण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में मोहन भागवत, सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य राज्यों के भी नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन पर 314 नदियों के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा।
Read More: मोहन भागवत ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, मंदिर में 13 फीट ऊंचे चांदी के जल स्तंभ का किया अनावरण
एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे सोनू सूद इंदौर शहर की स्वच्छता के मुरीद हो गए। सोनू सूद ने यहां सफाई कर रही एक सफाईकर्मी से चर्चा की और उनके काम की सराहना की। सोनू सूद ने कहा कि इंदौर जब लगातार छह बार स्वच्छ शहर बनने का खिताब जीत सकता है तो बाकी हमें भी इंदौर से सीखना चाहिए और अपने शहरों को स्वच्छ बनाना चाहिए।
Read More: देश के सबसे स्वच्छ शहर पहुंचे सोनू सूद, स्वच्छताकर्मी के काम के हुए मुरीद, देखें वीडियो
नर्मदापुरम जिले के 565 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने पीपल चौक पर सरकार की बुद्धि जगाने के लिए रेत और घास खाकर प्रदर्शन किया। बता दें, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर से आनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के समक्ष समान कार्य समान वेतन और नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारी को वापस लेने व नियमित करने की मांग रखी है।
Read More: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का 14वां दिन, सरकार की सदबुद्धि के लिए रेत और घास खाकर मिटाई भूख
छतरपुर जिले के हरपालपुर के कराठा गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा हैं। यहां खेतों में झुंड के झुंड बंदर पहुंच रहे हैं और किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। जंगल से खेतिहर और रहवासी इलाकों में आकर बंदर फसलों को चौपट कर देते हैं, जिससे किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। किसान फसलों की रखवाली के दिन रात जाग रहे हैं। कराठा गांव के किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बंदर आते हैं और फसलों पर आतंक की तरह छा जाते हैं। आलम यह है कि बंदरों के आक्रमण के कारण किसानों को भी खेत छोड़कर भागना पड़ जाता है। बंदर न सिर्फ सब्जी की फसल को बल्कि गेहूं और चना, मटर की फसल को भी चौपट कर रहे हैं।
Read More: खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा रहे बंदर, हमले से बचने खेत छोड़कर भागने को मजबूर किसान