Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Panna Former cabinet minister and MLA were present on International Women's Day collector showered flowers
{"_id":"67cc136bee118f599a0400ab","slug":"former-cabinet-minister-and-panna-mla-district-panchayat-president-and-collector-showered-flowers-on-international-womens-day-panna-news-c-1-1-noi1359-2704319-2025-03-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Panna: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद, कलेक्टर ने महिलाओं पर की पुष्पवर्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद, कलेक्टर ने महिलाओं पर की पुष्पवर्षा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: पन्ना ब्यूरो Updated Sat, 08 Mar 2025 10:21 PM IST
Link Copied
पन्ना नगर के टॉउन हाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राज, कलेक्टर सुरेश कुमार और एसपी साइन कृष्णा सता शामिल हुए।
इस दौरान महिला दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहनों के बैंक खाते में मार्च माह की सहायता राशि का अंतरण किया गया। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का टाउन हॉल में सीधा प्रसारण भी किया गया। साथ ही एक्सीलरेट एक्शन की थीम पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं तथा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राओं को सम्मान किया गया।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साइन कृष्णा थोटा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ सेल्फी भी ली गई। इस द्वारा बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका उन्होंने सम्मान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।