मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के पर्यटन जोन हिनोता गेट के पास एक रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब एक बाघ ने भारी-भरकम बैल का शिकार किया। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद पर्यटक सहम गए, लेकिन साथ ही उन्होंने इसे रोमांचक और दुर्लभ अनुभव भी बताया, क्योंकि बाघ को शिकार करते देखना बहुत ही रेयर घटना मानी जाती है।
घटना के वक्त दर्जनों पर्यटक मौके पर मौजूद थे, जो बाघ को बैल पर हमला करते और कुछ ही पलों में उसे मौत के घाट उतारते देखकर अचंभित रह गए। इस रोमांचक पल को कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पी 663 नर बाघ ने किया शिकार
बताया जा रहा है कि बैल का शिकार करने वाला बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व का पी 663 नर बाघ है। इसने जंगल में घूम रहे बैल पर अचानक हमला किया और कुछ ही समय में उसे मार गिराया। घटना के बाद बाघ को बैल को घसीटकर झाड़ियों में ले जाते हुए भी देखा गया।
बाघों की बढ़ती संख्या से बढ़ा रोमांच
पन्ना टाइगर रिजर्व देश-विदेश में बाघों की बढ़ती संख्या के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक बाघों का दीदार करने आते हैं। पीटीआर की क्षेत्र संचालक अंजना सुचेता तिर्की के अनुसार, रिजर्व में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पर्यटकों को रोमांचक और दुर्लभ नजारे देखने को मिल रहे हैं।