राजगढ़ जिले की पुलिस इस वक्त खासी चर्चाओं में है। कहीं यहां हवलदार एसपी को धमकी देते हैं तो कहीं ग्रामीण पुलिस को झूठी जानकारी देकर गांव तक बुला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां एक ग्रामीण ने डायल हंड्रेड को सूचना दी कि उनके गांव में एक सिर कटी हुई लाश पड़ी है। फिर क्या जब पुलिस वहां पूरे लाभ लश्कर के साथ पहुंची तो माजरा ही कुछ और निकला, यहां एक बाप ने अपने पुत्र से परेशान होकर पुलिस को गांव में बुलाया था।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाडल्या बना गांव का है, जहां के ग्रामीण देवचंद ने डायल हंड्रेड को ये सूचना दी कि उनके गांव में एक सिर कटी हुई लाश पड़ी है। मामले की नज़ाकत को देखते हुए एसडीओपी सहित थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई। जहां पहुंचकर देखा तो ये पूरी कहानी झूठी निकली। ऐसे में पुलिस ने मौके पर ही सूचना देने वाले व्यक्ति का वीडियो बनाया और चेतावनी भी जारी की, जिसमें उन्होंने गलत सूचना देने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक 12/12/24 को डायल 100 पर एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्राम पाडल्या बना में सिर कटी लाश पड़ी है। सूचना गंभीर प्रकृति की होने की वजह से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान एवं थाना स्टॉफ, डायल 100 के स्टॉफ के साथ जाकर सूचना की तस्दीक की गई, जो पूर्णतः असत्य पाई गई। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम देवचन्द पिता धूलजी दांगी उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम पाडल्या बना इनके द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र से परेशान हूं, इसलिए इस प्रकार से मैंने गलत जानकारी दी थी।
मौके पर उक्त व्यक्ति को समझाइश दी गई। साथ ही कहा गया कि आमजन से अपील है कि इस प्रकार की गलत सूचनाओं को देकर शासकीय संसाधनों का दोहन करना अनुचित है। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं अपने मुसीबत और परेशानी के समय के लिए उपयोग करने के लिए हैं। इनका सदुपयोग किया जाना चाहिए न कि दुरुपयोग इस प्रकार की गलत सूचनाओं देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा सकती है। गौरतलब है कि अपने बेटे से परेशान एक पिता के द्वारा डायल हंड्रेड का गलत इस्तेमाल करते हुए पुलिस को गलत सूचना दी गई, ताकि पुलिस गांव में आए और उसके पुत्र को पकड़कर ले जाए।