Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A massive fire broke out in the store room of Rajgarh District Hospital, causing panic.
{"_id":"694e803dee1c46744805583b","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-the-store-room-of-rajgarh-district-hospital-causing-panic-rajgarh-news-c-1-1-noi1454-3775614-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर रूम में भीषण आग, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर रूम में भीषण आग, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 26 Dec 2025 09:19 PM IST
Link Copied
राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही स्टोर से धुएं का गुबार उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगीं। अस्पताल में मौजूद मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ में दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्टोर रूम में रखा कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर बड़ी मात्रा में दवाइयां, मेडिकल उपकरण और अन्य जरूरी सामग्री नष्ट हो गई हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है। हालांकि, वास्तविक नुकसान का आंकलन जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
इस घटना में प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर हुई है। आग लगने के समय अस्पताल की सीएमएचओ मौके पर मौजूद नहीं थीं, जिससे हालात को संभालने में परेशानी हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली। उनकी मौजूदगी में करीब एक घंटे के बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट या लापरवाही को आग का कारण माना जा रहा है, हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।
सीएमएचओ शोभा पटेल का कहना है कि वे मीटिंग में थीं और अचानक उनके पास मैसेज आया कि स्टोर रूम में आग लग गई है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचीं। अभी यह अनुमान नहीं लगाया गया कि कितना नुकसान हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।