Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Before registration, ribbon was cut by minister, female patient died, hospital sealed after 12 days
{"_id":"678cc3da5deb089ca50af23b","slug":"before-registration-ribbon-was-cut-by-minister-and-started-female-patient-died-hospital-sealed-after-12-days-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2536620-2025-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh: रजिस्ट्रेशन से पहले मंत्री से फीता कटवाया और हो गए शुरू, महिला मरीज की मौत; 12 दिन बाद ही अस्पताल सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh: रजिस्ट्रेशन से पहले मंत्री से फीता कटवाया और हो गए शुरू, महिला मरीज की मौत; 12 दिन बाद ही अस्पताल सील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 19 Jan 2025 04:40 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे सागर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल को महिला मरीज की मौत के बाद सील कर दिया गया। यह अस्पताल ब्यावरा के मुल्तानपुरा क्षेत्र में पिछले 12 दिनों से संचालित हो रहा था। अस्पताल का उद्घाटन 6 जनवरी को राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने किया था। उद्घाटन के समय कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया भी मौजूद थे।
शुक्रवार रात पचोर क्षेत्र की एक महिला मरीज को गंभीर स्थिति में सागर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। बाद में आपसी समझौते से मामला शांत हुआ। घटना के बाद जांच में पता चला कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था।
ब्यावरा सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौरीन दत्ता ने सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिया के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी दस्तावेज और संबंधित डॉक्टर के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सागर अस्पताल के डॉक्टर नीरज का कहना है कि महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
सीएमएचओ डॉक्टर किरण वाडिया ने कहा कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। संबंधित दस्तावेज रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत किए गए थे, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली थी। अस्पताल को सील कर जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की लापरवाही
बिना रजिस्ट्रेशन के यह अस्पताल 12 दिनों से संचालित हो रहा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि उद्घाटन के दौरान अस्पताल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील किया और जांच शुरू की। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।