मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के चाठा जागीर गांव निवासी सैनिक छोगमल रुहेला को बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वे असम राइफल्स की 10 बटालियन में अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में बीते 22 वर्षों से सेवा दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्राप्त के अनुसार राजगढ़ के शहीद सैनिक छोगमल रुहेला अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के जयरामपुर क्षेत्र में असम राइफल्स 10 बटालियन में पिछले 22 वर्षों से सेवा दे रहे थे। उन्हें ड्यूटी के दौरान बीते दिनों हुए अज्ञात दर्द के कारण वहीं के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-
NEET UG रिजल्ट पर 9 जून को सुनवाई होगी, 2000 छात्रों का भविष्य अधर में
उनकी अचानक मौत की खबर जैसे ही उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र ही गमगीन हो गया। लोग उनके पार्थिव देह का इंतजार करने लगे। चार जून को उनका पार्थिव देह बाई रोड इंदौर से उनके ग्रह नगर के लिए रवाना हुआ। पार्थिव देह पहुंचते ही अपनी माटी के लाल शहीद सैनिक का इंतजार कर रहे लोगों ने शहीद छोगमल अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए और डीजे पर देशभक्ति के गीतों के साथ उनकी अंतिम यात्रा को पैतृक गांव के जाया गया। वहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।