सैलाना रोड पर स्थित डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भर्ती एक मरीज से मिलने आए कुछ लोगों ने बगैर पास के अंदर जाने से रोकने पर सुरक्षा गार्ड को पीट दिया। जब अन्य गार्ड बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इस बीच अन्य कर्मचारियों की मौके पर पहुंचे तथा मारपीट करने वालों के पीछे दौड़े तो मारपीट करने वाले वहां से भागे तथा कुछ दूर कॉलेज परिसर में ही स्थित पुलिस चौकी में पहुंचे तथा अंदर जाकर स्वयं को बंद कर लिया। सुरक्षा गार्ड व कर्मचारी पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे तथा मारपीट करने वालों को बाहर निकलाने की मांग करने लगे। घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
सुरक्षा गार्डों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज से मिलने के लिए कुछ लोग गेट पर पहुंचे और अंदर जाने लगा तो गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे बगैर पास के अंदर जाने से रोका तथा गेट पास मांगा, इस पर उक्त व्यक्ति के साथ आए अन्य दो व्यक्ति गुस्सा हहो गए और फिर आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षा गार्ड को बचाने के लिए अन्य सुरक्षा गार्ड पहुंचे तो उनके साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की। इसी बीच अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे तथा मारपीट करने वालों को पकड़ने लगे तो वे वहां से भागने लगे। जैसे-तैसे मारपीट करने वाले वहां से निकले तथा करीब 200 मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे तथा चौकी के एक कमरे में जाकर अपने आप को अंदर से बंद कर लिया। सुरक्षा गार्ड व कर्मचारी पुलिस चौकी के बाहर एकत्र हो गए तथा मारपीट करने वालों को बाहर निकलने की मांग करने लगे, इससे चौकी के सामने भी हंगामा होने लगा।
ये भी पढ़ें- एमपी के 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, पारा 4 डिग्री तक लुढ़का
मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. विनय शर्मा ने सुरक्षा गार्डों से चर्चा कर उन्हें शांत किया तथा पुलिस में रिपोर्ट कराने के लिए कहा। इसके बाद प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा गार्ड जितेंद्र परमार ने पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परमार ने पुलिस को बताया कि गेट नंबर 02 पर वह साथी गार्ड बलवंत भूरिया के साथ ड्यूटी पर तैनात था। गेट पर तीन-चार व्यक्ति आए। गेट पास मांगने पर गेट पास नहीं होना बताकर उन्होंने विवाद कर मारपीट शुरू कर दी तथा हमें लात-घूसों से पीटा। मारपीट करने वाले अपने नाम जितेंद्र, अभय व संजय बता रहे थे। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दोपहर बाद काम पर लौटे
घटना सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा गार्डों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर काम बंद कर दिया था। बाद में वे दोपहर करीब तीन बजे काम पर लौटे। उधर, मारपीट में घायल हुए गार्ड बलवंत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। परमार ने बताया कि उसे चेहरे व अन्य जगह पर चोट लगी है। बलवंत को दाहिने हाथ व अन्य जगह चोटें आई है।