Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A young man climbed onto a water tank, friend tied his hands and legs and brought him down
{"_id":"691ad2de8e8bea94f706b728","slug":"a-young-man-climbed-onto-a-water-tank-asked-for-a-quarter-of-liquor-and-his-friend-tied-his-hands-and-legs-and-brought-him-down-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3638347-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: पत्नी की मौत के बाद तनाव में रह रहा युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, दोस्त ने हाथ-पैर बांधकर उतारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: पत्नी की मौत के बाद तनाव में रह रहा युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, दोस्त ने हाथ-पैर बांधकर उतारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 04:29 PM IST
Link Copied
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में एक युवक शराब के नशे में करीब 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। ऊपर चढ़कर वह कहने लगा कि मैं अब जी कर क्या करूंगा, कूद जाऊंगा, मौत से डर नहीं लगता है। उसने टंकी पर चढ़ने के पहले पिता से शराब का क्वार्टर मांगा था। पिता ने शराब का क्वार्टर लाकर दिखाया फिर भी वह नीचे नहीं उतर रहा था। इसी बीच उसका दोस्त व कुछ लोग ऊपर चढ़े तथा उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे और उसे नीचे लेकर आए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय दीपक उर्फ राहुल पिता लक्ष्मण निवासी अर्जुन नगर की पत्नी का कुछ दिन पहले निधन हो चुका है। वह रविवार रात बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में गया था। सोमवार सुबह उसके पिता उसे वहां से लेकर आए। सुबह करीब 10 बजे घर के पास पहुंचने पर उसने पिता से शराब का क्वार्टर लाकर देने के लिए कहा और पानी की टंकी पर चढ़ गया। पिता ने अपने दोस्त से 100 रुपए लिए और शराब का क्वार्टर लेकर आए। तब तक टंकी के पास लोगों की भीड़ लग चुकी थी तथा वे उसे नीचे उतरने के लिए समझा रहे थे। पिता ने उसे शराब का क्वार्टर दिखाकर कहा कि देख ले आया हूं नीचे आ जा। इसके बाद भी वह नहीं उतरा तथा कहने लगा कि कूद कर मर जाऊंगा, जी कर क्या करूंगा। इसी बीच दीपक का एक दोस्त टंकी पर चढ़ा तथा उसे नीचे चलने के लिए समझाने लगा। फिर भी वह उतरने को तैयार नहीं था। इसी बीच कुछ लोग भी ऊपर पहुंचे। दोस्त ने उनकी मदद से दीपक को पकड़ा तथा रस्सी से उसके हाथ-पैर ब बांधकर उसे नीचे लेकर आए। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंची और दीपक को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पिता ने बताया कि दीपक की पत्नी का एक माह पहले निधन हो चुका है, उसके बाद से दीपक तनाव में रहता है। सुबह वह शराब मांग कर टंकी पर चढ़ गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।